राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत सरायरंजन थाना के ग्राम रसलपुर पोस्ट किशनपुर युसूफ, पंचायत रायपुर बुजुर्ग वार्ड 6 के निवासी विनोद कुमार राय ने सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार को एक शिकायत पत्र देकर कहा है की विगत 21 अक्टूबर 19 को हमारे ग्रामीण संजय राय वह शंभू राय दोनों के पिता उमेश राय के द्वारा हमारे बाहर रहने के दरमियान घर में प्रवेश कर हमारे पिताजी यदुवंशी राय सहित मेरी पत्नी दुर्गा देवी वह मेरी भांजी लक्ष्मी कुमारी को बुरी तरीके से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया, जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में सभी कराया गया ।आगे श्री राय ने कहा है की इस मारपीट की घटना के उपरान्त उसी दिन स्थानीय थाने को मेरे पिताजी द्वारा घटना में शामिल संजय राय व शंभू राय को आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज करने को लेकर आरोप पत्र दिया गया । इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष द्वारा उक्त मारपीट की घटना की शिकायत आज तक दर्ज नहीं किया गया है ।
श्री विनोद कुमार राय ने पुलिस उपाधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा है कि गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश निर्देश निर्गत अपने स्तर से करना चाहेंगे । ताकि गरीब को न्याय मिल सके । इसके साथ ही विगत दिनों हुई घटना से संबंधित थानाध्यक्ष को दिए गए आरोप पत्र की प्रति पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर को थानाध्यक्ष द्वारा घटना से संबंधित मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया है। इसके साथ ही प्रेस को प्रकाशमान करने हेतु छायाप्रति दिया गया । इस संदर्भ में जब सरायरंजन थानाध्यक्ष से मीडिया दर्शन के राजेश कुमार वर्मा द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं आजतक किया गया है की जानकारी दूरभाष द्वारा मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया व्यक्त किए बिना मोबाइल फोन कनेक्शन को बंद कर दिया। उसके बाद दूबारा मोबाइल फोन लगाने पर लगातार अपडेट घंटी बजती रही लेकिन उठाने की जहमत नहीं समझा गया । और नाही समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए संपर्क किया गया । इस बात की जानकारी श्री वर्मा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सदर समस्तीपुर को मोबाइल फोन पर देते हुए पीड़ित व्यक्ति की शिकायत की जांच करते हुए अपने स्तर से देखने की बात कहीं है।