अपराध के खबरें

स्वच्छ भारत अभियान में जुटे कम्पीटीशन कैफ परिवार के बच्चे



राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । गांधी जी के सपनों को साकार करने में अक्सर शिक्षण संस्थान के बच्चे व शिक्षक अग्रसर रहते है । आज काफी जोर शोर के साथ जूनून से हाथ में झाडू कुदाल खुड़पी पकड कर सफाई की । साथ ही सबने इस दिवाली पटाखे ना छोड़ने का भी संकल्प लिया । उसके बदले पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरे-भरे पौधे लगा कर दिवाली मनाने का मन बनाया । मौके पे गुलाब व अरहुल का फूल भी लगाया गया । उपरोक्त जानकारी सुर्दशन कुमार चौधरी ने दिया । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live