राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।माता रानी के भंडारे का आयोजन महानवमी के दिन मिथिला हिन्दी न्यूज के स्थानीय कार्यालय ए टू जेड सॉल्यूशन प्वाइंट के द्वारा किया गया ।
स्थानीय महात्मा कॉलोनी , ताजपुर रोड,धरमपुर-मुसापुर के वार्ड नं०:१० में आयकर-जीएसटी सेवा में समर्पित प्रतिष्ठान "ए टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट" के निर्देशक राजेश कुमार वर्मा के द्वारा माता रानी के पूजा के अवसर पर महानवमी/दशमी के दिन भंडारे का आयोजन किया । इस अवसर पर माता रानी के भंडारे का प्रसाद हजारों श्रद्धालुओं ने पाकर अपने जीवन को सार्थक किया । भंडारे के वितरण में मुख्य भूमिका उप निर्देशक राहुल कुमार, प्रबंधक प्रिंस राज सहित कार्यालय प्रबंधक शिवम राज , सहायक अभिषेक कुमार , रामाशंकर झा, गुंजन मिश्रा के साथ ही "ए टू जेड सोल्यूशन" परिवार के सदस्या कोमल कुमारी, काजल कुमारी, अंजली कुमारी, सदस्य सचिन राज, ह्रर्ष कुमार, प्रकाश कुमार, सुनील कुमार इत्यादि ने निभाई । इस मौके पर अतिथि के रुप में राजद महिला जिलाध्यक्ष पिंकी राय, अर्चना देवी, स्मिता कुमारी, पुनम वर्मा सहित दर्जनों गणमान्यजन मौजूद थे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा