अपराध के खबरें

मछुआरों द्वारा बनाई गई बांस की बारी से किसान परेशान


 राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार

शाहपुर पटोरी / समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय
26 अक्टूबर 19 ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शरहद माधो के मीर जान नदी में मछुआरों द्वारा लगाई गई बांस के बारी से किसान परेशान । बता दें कि अरैया चौर , बिंदग्मा चौर, धमौन चौर, मोहनपुर चौर एवं छोराही चौर में बाढ़ के पानी से खेतों में फसल लगाने को किसान मजबूर है । मजबूर किसानों ने एसडीओ डीएसपी को एक पत्र लिखकर बताया कि मीर जान नदी , सितोहिया नदी में बांस की बनी चिलनज व पन्नी से पानी को रोका जाता हैं। किसानों की समस्या को सुनकर पटोरी डीएसपी विजय कुमार , एसडीओ मोहम्मद सफीक , पटोरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल की सहायता से धमौन गांव के किसानों ने बांस की बारी को हटाया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live