अमीत कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के बाढ़ के पानी से सैकड़ों किसान के खेत में फसल लगाने को मजबूर हैं। मजबूर किसानों ने पटोरी एसडीओ व बीडीओ को एक पत्र लिखकर बताया कि हजारों एकड़ जमीन में बाढ़ की पानी नहीं निकने से खेतों में बोआई नहीं हुआ हैं। इस का मुख्य कारण मीर जान में मछली पकड़ने के लिए मछुआरों ने बाँस का चिलंज व पन्नी से पानी को जमा करके रखा हैं। किसानों के समस्या को सुनते ही पटोरी एसडीओ मोहम्मद सफीक, पटोरी बीडीओ नवकुंज कुमार, पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मीर जान जाकर बांस के बने बारी को हटवाया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा