अपराध के खबरें

रिक्शा चालक की पत्नी को लोकतंत्र के महापर्व समस्तीपुर लोकसभा के उप चुनाव में युवा क्रांतिकारी पार्टी ने प्रत्याशी बना रिक्शा चालकों का मान बढ़ाया


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । युवा क्रातिकारी पार्टी के समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी बहन रंजू देवी के समर्थन मे रिक्शा चालकों के समूह के बीच माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार झा जी पहुंचे उन्होंने सभी रिक्शा चालको को समबोधित करते हुए पहले उन्हें विजय दशमी की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की हमारी पार्टी ने आप के साथी एव रिक्शा चालक की पत्नी को लोकतंत्र के महापर्व समस्तीपुर लोकसभा के उप चुनाव मे प्रत्याशी बनाया हैं बहन रंजू देवी ने दलित समाज का सर ऊचा कीया हैं सविधान के रचयिता डॉक्टर बाबा साहेब भिम राव अबेदकर को सध्दाजलि अर्पित करते हुए नारी की सम्मान मे बहन रंजू देवी चुनावी मैदान मे है चुनाव राजा ओर रंक के बिच मे हैं वंशवाद बनाम समस्तीपुर की जनता के बिच लड़ाई हैं मिथिल के सम्मा मे मिथिला के पुत्र बिहार प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी चुनाव प्रचार मैदान मै इस मैके पर समस्तीपुर जिला अध्यक्ष रंजीत झा ,दिपक दास ,विवेक पासवान ,सुरज राम ,विनदेश्वर राम ,सोह माक्षी ,विशाल कामत ,विजय पासवान ,पलट राम इत्यादि लोग उपस्थित थे । युवा क्रातिकारी पार्टी समस्तीपुर के प्रत्याशी के रूप में जनमानस से अपील करती हुई बोली मैं रंजू देवी ( दाई ) का काम करने वाली ,इंदिरा आवास में रहने वाली पति राजेश दास रिक्शा चलाकर परिवार चलाने वाले ,भुइधारा समस्तीपुर बिहार पिन 848101 दलित परिवार की साधारण महिला हूँ । युवा क्रांतिकारी पार्टी में पंचायत अध्यक्ष ( महिला प्रकोष्ठ ) धुरलख पंचायत के पद पर पार्टी में कार्य कर रही हूँ । 23 समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई । पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई ,जिसमें सभी पदाधिकारियों की सहमति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार झा जी ने प्रत्याशी रंजू देवी के नाम की घोषणा कर दी गई , मैं कभी अपने जीवन मे सोची भी नही थी जो सांसद का चुनाव लड़ूंगी । लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , चुनाव प्रभारी ,प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष कार्यकर्ता समर्थक एवं अन्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सभी बड़े छोटे भाई बहन माता पिता सभी ने साहस हिम्मत दिया । आप सभी लोगो के आशीर्वाद के सहारे मैं अपने पति के रिक्शे पर बैठकर समस्तीपुर समाहरणालय पहुंचकर अपना पार्टी के सिम्बोल ( तरबूज छाप ) से दो सेट में अपनी नामांकन दाखिल की । कुछ कागजात के लिये निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा एक सूचना दिया गया । मैं तीसरे सेट तैयार कर निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के आदेशानुसार 11 बजे स समय कक्ष के बाहर पहुँच गई ,3 बजे मुझे कक्ष में बुलाया गया ।वो नामांकन की अंतिम तिथि थी । जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुझे पुनः कहे आपकी आवेदन में त्रुटि है ।कल 11 बजे स्क्रूटनी है उससे पहले आप पूरा सेट जमा करें,अन्यथा नही ।मैं पुनः 30/09/2019 को ही 5 बजे शाम में अपनी कागजात को जमा की । आप सबों के आशीर्वाद के कारण मेरी नामांकन स्वीकृत हुई ।पार्टी के सभी पदाधिकारियों का अथक प्रयास सार्थक हुआ । मैं आदर्श आचार सहिंता को पालन करते हुए चुनाव प्रचार कर रही हूँ । मै रंजू देवी संकल्प लती हूँ ,मैं लोगों के घरों को जैसे चमकाती हूँ , ठीक उसी तरह अपने 23 लोकसभा (सु0) को चमकाउंगी । मेरे पति रिक्शा चालक है , लोगों को गंतव्य तक पहुचाते हैं ,ठीक उसी तरह अपने लोकसभा की जनता के आवाज को सांसद भवन में पहुँचाऊंगी । आप सबों से विनम्र विनती है ,की मुझे अपना मत दे ,साथ ही आर्थिक मदद भी दें । प्रत्याशी रंजू देवी चुनाव चिन्ह ( तरबूज छाप ) युवा क्रांतिकारी पार्टी । अकाउंट नंबर 357110010050987 उज्जीवन स्मॉल फायनांस I F S C CODE UJVN0003557 इस अकाउंट पर सहयोग राशि भेजने के लिये स परिवार आभारी रहूंगी । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live