राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया बुढ़ी गंडक नदी के छठ घाट का निरीक्षण । समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा छठ पूजा के मद्देनजर आज पुर्वाहृन ११.३० बजे में बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित मगरदही घाट के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ए०के० मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद समस्तीपुर के साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । घाट के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मगरदही घाट के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को सभी घाटों की अविलंब साफ-सफाई करने का निर्देश दिया साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर घाटों के नजदीक बांस की बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया । इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को हर घाट पर एक नाव प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया । जो छठ पूजा के अवसर पर पूरी तत्परता से तैनात रहेंगे । इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने घाट पर कंट्रोल रूम ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ स्थापित करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने समूचे घाट पर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता नगर परिषद समस्तीपुर को दिया । उपरांत जिला पदाधिकारी ने नगर थाना प्रभारी को घाट के निकट सड़क पर सुगम यातायात हेतु ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या 1 23 अक्टूबर 2019 के माध्यम से दिया गया है ।