राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के रेल मंडल प्रशासन द्वारा ०६ अक्टुबर को मॉं जगदम्बा हॉल्ट पर प्रस्तावित सत्याग्रह धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का अनुरोध मॉं जगदम्बा हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णनंदन झा के साथ ही सचिव रामकुमार झा से किया है । मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य वीरेन्द्र कुमार समस्तीपुर के द्वारा पत्रांक सं० : सी/४०७/मॉं जगदम्बा हॉल्ट दिनांक ०५ अक्टुबर १९ के द्वारा कहा गया है कि आपके पत्रांक सं०: १३१/०४.१०.१९ के साथ ही महाप्रबंधक(वा०) हाजीपुर का पत्र सं० पूमरे/सीआरएम/हॉल्ट/००५/०८/एम-३६९ दिनांक २२ अगस्त १९ के हवाला देते हुऐ कहा है की ०६ अक्टुबर १९ को प्रस्तावित मॉं जगदम्बा हॉल्ट पर प्रस्तावित सत्याग्रह /प्रदर्शन ११.०० बजे आयोजित किए जाने की सूचना दी गई हैं । इस संबंध में अवगत कराया जाता है कि प्रस्तावित मॉं जगदम्बा हॉल्ट की स्थापना हेतू मंडल कार्यालय द्वारा अनुशंसा मुख्यालय को भेजी गई हैं। इसे महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की भी सहमति प्राप्त हो चुकी हैं एंव मुख्यालय ने अपने पत्र दिनांक २२ अगस्त १९ ( संदर्भित पत्र सं०: ०२ ) के माध्यम से रेलवे बोर्ड को अनुशंसा भेजी है । आगे कहा गया है कि शीघ्र ही रेलवे बोर्ड की अनुमति प्राप्त होने की आशा की जाती है । पत्र के माध्यम से आगे कहा है की नवरात्र का त्यौहार शुभकामनाओं का त्यौहार है , जिसमें मॉं जगदम्बा से सुखमय जीवन की कामना करते हैं। इस आलोक. में आपसे अनुरोध किया जाता है कि दिनांक ०६.१०.१९ को ११.०० बजे से प्रस्तावित आमरण सत्याग्रह / प्रदर्शन को वापस लेने पर विचार किया जाये । इसके साथ ही कहा है कि आपके सत्याग्रह/प्रदर्शन से नवरात्र के त्यौहार में व्यवधान होगा जिससे आम जन-जीवन प्रभावित होगा । आपसे अनुरोध किया जाता है कि जनहित में एंव त्यौहार के आलोक में सत्याग्रह / प्रदर्शन को स्थगित किया जाये क्योंकि त्यौहार के बाद बेहतर परिणाम की आशा की जाती है । समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन आशा एंव विश्वास करती है कि इस नवरात्र त्यौहार के.आलोक में जनहित के लिए आप हमें पूर्ण सहयोग करेंगे । इस पत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ एंव आवश्यक कार्यवाही हेतू महाप्रबंधक(वा०) पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के साथ ही जिलाधिकारी दरभंगा, वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर दरभंगा के अलावे मंडल सुरक्षा रेल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल समस्तीपुर सहित मंडल वाणिज्य निरीक्षक दरभंगा के साथ ही प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल दरभंगा को समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा भेजा गया है । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा