अपराध के खबरें

लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० अशोक कुमार के समर्थन में सकरा के राजद विधायक ने चलाया जनसंपर्क अभियान


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार के समर्थन में राजद के प्रांतीय नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम ने समस्तीपुर प्रखंड के अन्तर्गत विशनपुर , जितवारपुर चौथ तथा जितवारपुर निजामत पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया तथा डाo अशोक कुमार को विजयी बनाने की अपील किया l 
राजद विधायक लालबाबू राम ने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में महागठबंधन की लहर है तथा महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार विजयी होंगे l
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है l 
उन्होंने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है तथा कानून-व्यवस्था पूर्णतः चौपट है l बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ से पूरा बिहार आहत है और बिहार की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। राजद विधायक ने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ और अराजकता से यह साबित होता हैं की बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है l उन्होंने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है तथा केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है l यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l आज लोकतंत्र , संविधान तथा देश खतरे में है एवं मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है l विधायक ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी व्‍यक्ति या पार्टी को जिताने या सरकार बनाने का नहीं है, यह उपचुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और लालू यादव जी – कर्पूरी ठाकुर जी की विचाधारा को बचाने की है l
मौके पर सकरा विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, प्रखंड उपाध्यक्ष जयलाल राय, प्रखंड महासचिव विधा भूषण यादव , इo राजेश राय, अवकाशप्राप्त रेल ट्रेड यूनियन नेता मौजे लाल सिंह , संजीव कुमार , अजय कुमार , समाजसेवी रामयतन राय, राकेश मिश्र, मोo आसिफ एकबाल, विनोद महतो , राजेश साह, जागेश्वर बैठा आदि मौजूद थे l 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live