राजेश कुमार वर्मा
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत चमथा बाजिदपुर निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र कुमार सिंह को जदयू का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। इससे स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। इस ओर प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक स्वागत समारोह का आयोजन पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया।मौके पर सरायरंजन विस क्षेत्र से राज्य परिषद के सदस्य व नव मनोनीत प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने मनोनयन पर कहा की पार्टी की लोकप्रियता को और अधिक मजबूत बना स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के हाथों को मजबूत करना हमारा लक्ष्य होगा। उन्होंने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार,प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सदा ईमानदारी व वफादारी पूर्वक पार्टी के हित के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह,मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह,सुबोध कुमार सिंह, अखिलेश मल्लिक, दिनेश राय, रंजीत राय,सुरेन्द्र कुमार सिंह, सज्जन झा, सुनील कुंवर, अखिलेश मल्लिक, विनोद कुशवाहा, रितेश सिंह,उपमुखिया संजीव कुमार बेनी, मुखिया विवेकानंद सिंह, मणिकांत चौधरी, मनराम सिंह, रंजय कुमार सिंह, सरपंच रंजीत सिंह टुनटुन, बबलू सिंह,सुनील सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता ने बधाई दी है।