अपराध के खबरें

अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया


राजेश कुमार वर्मा

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के चंदौली गांव में शौर्य वर्ल्ड स्कुल पर विटामिन एंजिल्स एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार ने विटामिन 'ए', मल्टी विटामिन एवं कृमिनाशक दवा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों को ससमय टीका लेने को कहा। केयर इंडिया के बीएम आर्यन ने पोषण पर जानकारी देते हुए मल्टी विटामिन के महत्व पर प्रकाश डाला। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि बच्चो में विटामिन ए की कमी से कम उम्र में चश्मा लगना एवं रतौंधी जैसे बिमारी के रोकथाम और बच्चो को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में 104 बच्चे को विटामिन ए की खुराक एवं 32 गर्भवती महिला को मल्टी विटामिन की दवा वितरण की गयी। मौके पर कोर्डिनेटर मनोज कुमार, स्कूल के निदेशक वरूण कुमार, महिला मार्शल आर्ट प्रमुख रूणा ठाकुर, फेसिलेटर शांति कुमारी, सेविका कनकलता, रानी देवी, आशा रानी कुमारी, निरज कुमार, सत्यम कुमार सिंह, विशाल कुमार, रवि कुमार आदि थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live