अपराध के खबरें

ताजपुर थाना क्षेत्र मोरवा के उत्तरी पंचायत के पप्पु ठाकुर,गणेश कुमार हत्या कांड की जाॅच किया इनौस



राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/मोरवा, समस्तीपुर- बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 24 अक्टूबर 19 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र मोरवा उत्तरी पंचायत के पप्पु ठाकुर, गणेश ठाकुर हत्या कांड की जाॅच इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, कृष्ण कुमार, मो0 एजाज, मनोज कुमार, महेश कुमार, अरसद एकवाल, संतोष कुमार के नेतृत्व में कीया गया जाॅच में मृतक पप्पु ठाकुर के पुत्र कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधि विनय ठाकुर, शिवम कुमार अक्सर चोरी की गाड़ी लेकर आता था और हमारे दरबाजे पर लगा देता था घटना के एक दिन पहले भी एक बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल हमारे दरबाजे पर लगा दिया जिस पर हम लोगों ने विरोध किया तो विनय ठाकुर, शिवम कुमार गाली ग्लौज करते हुए हमारे पिताजी पप्पु ठाकुर पर गोली चलाई गोली कि आबाज सुनकर हमारे बड़े भाई गणेश कुमार जब घर से बाहर निकलने तो उन पर भी अपराधीयों ने ताबर तोर गोली चला दी जिसे पप्पु ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं गनेण कुमार का मौत इलाज के दौरान हो गया जिसे पुरा परिवार दहशत में है और पुरा समाज आक्रोशित है ससमय अपराधियों को अगर प्रशासन गिरफ्तार नहीं करती है तो इनौस उक्त घटना समेत जिला के अन्य अपराधिक घटना को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जाएगा जिस कि सारी जबाबदेही प्रशासन की होगी । उपरोक्त जानकारी आसिफ होदा इनौस जिला सचिव ने पत्रकारों को दिया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live