राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के रेलवे कालोनी निवासी नरक में रहने को मजबूर हैं । बताया जाता है कि रेलवे काॅलोनियों में सफाई कर्मचारियों द्वारा किसी भी रेल आवास का साफ सफाई नहीं किया जाता है । जिसके कारण शौचालय का पानी शौचालय की टंकी भर जाने के कारण उपर से बह रहता है। वहीं कई आवास की टंकी के उपर ढक्कन भी टूटा-फुटा हुआ है । दूसरी ओर रेलवे क्वाटर में बिजली की स्पार्किंग की भी समस्या बोर्ड के एवं वायरिंग के पुराने हो जाने के कारण होता रहता है। वहीं दूसरी ओर गंडक रेलवे कालोनी में परित्यकत मकान में निवास करने रेल कर्मचारी जीवन और मौत के बीच झूलते नजर आ रहें हैं । इनलोगों को हमेशा भर बना रहता है की कब छत या दिवार गिर जाएगी कहना मुश्किल है ।जिसपर रेल प्रशासन की कोई नजरें इनायत नहीं है । वहीं दुसरी तरफ रोजाना साफ सफाई कुड़े कचरे का होनेवाला कार्य भी रोजाना नहीं किया जाता है । इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता को आवास में रहने वाले रेलवे में कार्यरत पदाधिकारियों /कर्मचारियों ने बताया कि कई महीनों से किसी भी आवास का साफ सफाई नहीं किया गया है । वहीं शौचालय की पानी नाले में बह रहा है । शौचालय की टंकी की साफ सफाई नहीं किया जा रहा है । इस संदर्भ में कई बार लोगों के द्वारा रेल प्रशासन को सूचना दी गई इसके बावजूद भी अभी तक किसी भी समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है । आरपीएफ रेलवे कालोनी निवासी राजेश कुमार मिश्रा का कहना है कि जब से सड़क का पिचकरण हुआ है उस समय से बरसात के मौसम में वर्षा का पानी आवास में प्रवेश कर जाता है, जिसके कारण रहना मुश्किल हो जाता है । इस संदर्भ में आप से गुजारिश है कि हमारी बातों को रेल प्रशासन तक पहुंचाने की कृपा करें ताकि बरसात के मौसम में होने वाली कठिनाइयों से निजात पा सके । वहीं नंदकिशोर मिश्रा जी का कहना है कि 4 महीनों से हमारे कालोनी में साफ सफाई कुड़े - कचरे का उठाव भी नहीं किया जा रहा है । जिसके चलते इसके सड़ांध से फैलने वाली महक से हवा चलने पर कमरें में रहना दुश्वार मुश्किल हो जाता है। इस संदर्भ में जब हमारे जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार वर्मा ने सीनियर डीसीएम से दूरभाष पर इस विषय पर चर्चा किया तो उन्होंने सीनियर डीईएन से सम्पर्क करने की बात कहकर अपने कर्त्तव्य की गति श्री कर दिया। ताज्जुब की बात है की एक तरफ समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे कालोनी निवासी को नरक से निजात दिलाने और रेल परिक्षेत्र के सभी रेलवे कालोनियों को स्वच्छ होने की बात कहीं जा रही है । दूसरी तरफ कालोनियों में गंदगी फैला हुआ है। सफाई कर्मियों की कोई व्यवस्था कालोनी निवासी के लिए नहीं है । जिसके कारण रेलवे कालोनी निवासी नरक में रहने को मजबूर हैं ।