राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । लोकसभा उपचुनाव की चुनावी सभी प्रक्रिया की जिला प्रशासन की तैयारी पूरी,देश मे पहली बार समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग का नया प्रयोग, मोबाइल एप्प की सहायता से होगी हर बूथ पर वोटिंग समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के अब मात्र दो दिन ही बचे हुए है। और आज शाम होते ही प्रचार प्रसार थम गया। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। चुनाव प्रचार का समय समाप्त होते ही समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिहार पुलिस के साथ ही पारा मिलिट्री और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट और क्विक रिष्पॉंस टीम का गठन भी किया गया है। पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और जो भी कोई नेता अथवा व्यक्ति जो यहां का वोटर नही है उसे यहां रहने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक बात खासतौर पर पूरे देश मे सिर्फ समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल एप्प की सहायता से ही मतदान करने की एक नई योजना को इस बार प्रयोग के तौर पर लागू की गई है। इसके लिए हर वोटर्स को क्यू आर कोड लगा एक मतदाता पर्ची दी जा रही है। जिसे पीठासीन पदाधिकारी अपने मोबाइल एप्प से स्कैन कर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। प्रेस वार्ता में डीएम ने बताया कि चुनाव के दिन बूथों पर निषेधाज्ञा लागू रहेगा कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र से 200 मीटर तक कि दूरी पर रहेंगे। इस आदेश को सभी लोग पालन करें। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा