अपराध के खबरें

रेलवे द्वारा कई ट्रेनों व कई रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में दिए जाने की केंद्र सरकार की योजना पर राजद विधायक ने आपत्ति व्यक्त किया

   
                         
 राजेश कुमार वर्मा   
 सकरा/मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय नेता व मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा के विधायक लालबाबू राम ने रेलवे बोर्ड द्वारा कई ट्रेनों व कई स्टेशनो को निजी हाथों में दिए जाने की योजना पर आपत्ति व्यक्त की है l
उन्होंने कहा कि लखनऊ- दिल्ली मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस, रेलवे का पहला अनुभव है, जिसका संचालन गैर रेलवे ऑपरेटर, इसकी अनुषांगी आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है l 
उन्होंने कहा कि तेजस एक्सप्रेस के बाद सरकार 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों को समयबद्ध तरीके से निजी ऑपरेटरों को सौंपने की तैयारी कर रही है l इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए एक कार्यबल गठित करने की प्रक्रिया में है l ये न्यायोचित नहीं है l ऐसा किया जाना रेल कर्मचारियों , रेलवे तथा आम -जन के हित में नहीं है l केन्द्र सरकार का यह पहल श्रमिक विरोधी , गरीब विरोधी व जनविरोधी है l इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिक हित व जनहित में सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live