राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रजवा पंचायत में संकुल संसाधन केंद्र रजवा स्थित विधालय प्रांगण में रावण किया गया। जबकि रावण दहन के विधालय के छत पर लड़की द्वारा डांस के साथ नीचे डांस देख रहे लोगों ने भी साथ-साथ डांस किया कि प्रकृति भी उससे मुंह मोड़ लें। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रावण दहन का कार्यक्रम पूर्व से किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य है कि समाज में बुराई को भगाना एवं अच्छाई को लाना। इसी रावण दहन का मूल मंत्र है। रजवा के स्थाई निवास राजू सिंह के द्वारा समाजिक सदस्य से प्रति वर्ष मनाया जाता है। ताजपुर प्रखंड का पहला पंचायत है जहाँ रावण दहन के बाद इस कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस अनोखा कार्यक्रम को देखने के। काफी लिये दुर - दराज से लोग आते है काफ़ी कसम - कस की भीड़ होती है इस कार्यक्रम को देखने के लिए। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त रखीं गई थी।