राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।सोमवार को शहर के ताजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में बीजेपी जिला कमिटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमे मुख्य रूप से जिले में होनेवाले पार्टी के सांगठनिक चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता सह जिला चुनाव अधिकारी प्रेम रंजन पटेल ने चुनाव तैयारी की समीक्षा की। प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा की समस्तीपुर जिले में सर्वसम्मति से संगठन का चुनाव कराया जाएगा। आगामी 31 अक्टूबर को नमामी गंगे कार्यक्रम के तहत स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा मोहिउद्दीननगर में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी जोर दिया गया साथ ही 06 नवंबर को सरायरंजन के नरघोघी में प्रस्तावित “राम जानकी मेडिकल कॉलेज” के शिलान्यास समारोह में अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की गयी। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण समस्तीपुर ग्रामीण पश्चिमी मण्डल, मुसापुर निवासी राजकुमार ठाकुर को 06 वर्षों के लिए निष्काषित किया गया है। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, शशिकांत आनंद, रामबालक पासवान, हरिओम शाही, विमला सिंह, कपिलदेव चौधरी, शंभू कुमार गिरि, वीणा साह समेत भाजपा से जुड़े अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।