राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । डॉ०राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । जन जागरण अभियान का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं वैज्ञानिकों को स्वच्छ एवं सिंगर यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को लेकर शपथ भी दिलाई । वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ० श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता में देवत्व का वास होता है । प्लास्टिक के उपयोग को लेकर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है । प्लास्टिक के कारण मिट्टी के जल धारण क्षमता में कमी आती है और जानवरों एवं पौधों को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है । प्लास्टिक के उपयोग को जितना कम किया जा सके उतना वातावरण के लिए बेहतर है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कचरे से पैसा कमाने की ओर अग्रसर है । पिछले वर्ष विश्वविद्यालय से निकले कचरे से जैविक खाद बनाकर हुई बिक्री से लगभग ₹55 की आय हुई है । विश्वविद्यालय देवघर मंदिर में कुड़े एवं बेकार फूल बेलपत्र से वर्मी कंपोस्ट बना रहा है । जिसकी बिक्री भी शुरू हो गई है । मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए फूल बेलपत्र से भी वर्मी कंपोस्ट बनाकर बिक्री की योजना अंतिम चरण में है जल्द ही इस संबंध में प्रशासन के साथ करार पूरा हो जाएगा । श्री श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों का निरीक्षण भी किया और परिसर में साफ-सफाई रखने को लेकर सख्त निर्देश दिए । उन्होंने कर्मचारी और वैज्ञानिक से आग्रह किया कि वे अपने आवास के आसपास भी साफ सफाई रखें ।