राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 4 अक्टूबर 2019 ) । इस बार कचरे के अंबार और जलजमाव के सड़ांध के बीच मोहनपुर रोड वासी दुर्गापूजा मनाने को विवश हैं। इसे लेकर कई बार नगरपालिका के पदाधिकारी, अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों आदि से आग्रह करने के बाद भी मवेशी अस्पताल के बगल स्थित डॉक्टर रेणू शाह के क्लीनिक के सामने कुड़े की अंबार की सफाई नहीं की गई और न ही मवेशी अस्पताल से लेकर गायत्री कॉम्प्लेक्स तक सड़क के दक्षिणी किनारे जलजमाव को दूर करने की जहमत नगर परिषद द्वारा उठाई गई। इसे लेकर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद सगीर, मनोज शर्मा ने आज पुनः प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों से जानकारी प्राप्त कर संबंधित कर्मियों एवं अधिकारियों से आग्रह किया है की अविलंब मुख्य नाले की सफाई कराकर जलजमाव दूर किया जाए साथ ही कुड़े का अंबार हटाया जाए। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इसी जलजमाव और कूड़े के ढेर के बगल से शाम में मां दुर्गा को पूजने हेतु भक्तों का आना जाना होता है। उन्होंने कहा कि कई वार कुड़े पर बैठे कुत्ते, गाय, सांढ़, सुअर राहगीर पर हमला बोल देता है। इससे बचने हेतु भागने पर वे तेज रफ्तार से आ- जा रही गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।