राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में उभर रही राजनीतिक दल के महिला नेत्री अनामिका पासवान आज मगर दही घाट स्थित बीसफुट्टा में बसे लोगों के बीच छठ व्रत करने वाले सैकड़ों छठ व्रतियों को नारियल, सूप , नींबू के साथ ही नगद राशि वितरण किया । इस मौके पर छठ व्रतियों को संबोधित करते हुए श्रीमती अनामिका पासवान ने कहीं कि विगत लोकसभा उपचुनाव में हार मिलने के बावजूद भी मैं विचलित नहीं हुई हूं जो प्यार आप लोगों ने मुझे दिया है वह मुझे समस्तीपुर की ओर खींच रहा है । इसी वास्ते मैं हार के बाबजूद भी आज आप सबों से आशीर्वाद लेने आई ह़ूं और मैं वचन देती हूं कि अगर आपलोगों का प्यार इसी तरह मिलता रहा तो मैं आपके हरेक कष्टों में आप सबों के सम्मुख खड़ी रहूंगी । इसके उपरांत पूसा प्रखंड के बिरौली व श्री रामपुर गांव के सैकड़ों छठव्रतियों के बीच भी नारियल, सुप, नींबू के साथ ही नगद राशि वितरण किया गया । मौके पर इनके साथ कई गणमान्यजनों सहित कई पत्रकार मौजूद थे।