अपराध के खबरें

गंदे जल जमाव के कारण लोगों का जीना हुआ मुहाल,दुकानदार में नहीं पहुंच रहे ग्राहक,महामारी की आशंका भी - सुरेंद्र

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अक्टूबर 2019 ) । शहर के मवेशी अस्पताल से शुरू होकर पश्चिम आईडीबीआई बैंक तक सड़क के दक्षिणी किनारे पर लगातार नाले की गंदे पानी निकलने एवं जमा रहने से एक ओर बगल स्थित दर्जनों दुकानदारों के दुकान में बोहनी तक नहीं हो पाता है तो वहीं दूसरी ओर गंदे पानी में पड़े कचड़े सड़ने से महामारी की आशंका से स्थानीय लोग दहशत में जीने को मजबूर है।राहगीर तक को नाक ढ़क कर पार करना पड़ता है। पानी से बचकर निकलने के चक्कर में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं।स्थानीय दुकानदार मनोज शर्मा, ललन कुमार, वशिष्ठ कुमार, अरूण कुमार आदि ने कहा कि वे भर दिन यूँ ही बैठकर समय बिताते हैं। इस बिन्दु पर भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो० सगीर, मनोज शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता आदि ने कहा कि पूर्व में नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शिकायती आवेदन भी दिया गया था पर कुछ दूर तक नाला साफ कर छोड़ दिया गया। फलतः कई महीने से जलजमाव जारी है।
  वहीं माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव में कई दलों के लोग वोट मांगने पहुँच रहे हैं पर इस समस्या से उनका कोई लेना- देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जानकारी नप अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी को पूर्व में ही दे चुके हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी को भी इस आशय की जानकारी दे दी गई है। इसके बावजूद भी नाले की सफाई कर जलजमाव दूर नहीं किया जाता है तो प्रभावित दुकानदार के साथ मिलकर भाकपा माले आंदोलन करेगी। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live