राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शिऊरा , चकसाहो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ । सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति शिऊरा में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को भक्तों ने मां के महागौरी स्वरूप का श्रृंगार किया। मंदिरों व पूजा पंडालों में पहुंचे भक्तों ने मां के इसी स्वरूप का दर्शन - पूजन किया। शारदीय नवरात्र का व्रत व पूजन रविवार प्रतिपदा से शुरू हुआ। मां के कुछ भक्त नौ दिन का व्रत रखते हैं तो कुछ प्रतिपदा व अष्टमी को व्रत रखकर नौवीं को पारण कर देते हैं। इसके चलते नवरात्र अष्टमी का विशेष महत्व है। मालूम हो कि इस वार अनुमण्डल क्षेत्र में करी सुरक्षा के बिज मनयी जा रही हैं दुर्गा पूजा । वहीं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार , अनुमण्डल पदाधिकारी मोहम्मद सफीक , पटोरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ,पुलिस बल क्षेत्र में तैनात हैं।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शिऊरा , चकसाहो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ । सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति शिऊरा में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को भक्तों ने मां के महागौरी स्वरूप का श्रृंगार किया। मंदिरों व पूजा पंडालों में पहुंचे भक्तों ने मां के इसी स्वरूप का दर्शन - पूजन किया। शारदीय नवरात्र का व्रत व पूजन रविवार प्रतिपदा से शुरू हुआ। मां के कुछ भक्त नौ दिन का व्रत रखते हैं तो कुछ प्रतिपदा व अष्टमी को व्रत रखकर नौवीं को पारण कर देते हैं। इसके चलते नवरात्र अष्टमी का विशेष महत्व है। मालूम हो कि इस वार अनुमण्डल क्षेत्र में करी सुरक्षा के बिज मनयी जा रही हैं दुर्गा पूजा । वहीं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार , अनुमण्डल पदाधिकारी मोहम्मद सफीक , पटोरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ,पुलिस बल क्षेत्र में तैनात हैं।