अफरोज आलम
पूसा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
सनातन रक्तदान समूह के द्वारा , पूसा रोड वैनी स्थित पुरानी दुर्गा स्थान के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 33 रक्त दानवीरों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया । दुर्गा स्थान प्रांगण में पिछले वर्ष भी रक्तदान शिविर लगाया गया था ।
आज शिविर में युवाओं का उत्साह अधिक दिखा ये अच्छी बात है ।
रक्तदान शिविर में सनातन समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल सिंह एवं छोटे भाई अभिषेक सिंह के अलावे आशीष कुमार,
अंजनी कुमार साह,संजय कुमार सिंह, विशाल कुमार
अचिंत कुमार, अभिजीत कुमार झा, संतोष कुमार,
रामकुमार सिंह, प्रभात कुमार, नितेश कुमार, ललित सोनी, आसिफ अली, किसलय आनंद, कृष्णा रमन,
बजरंग प्रसाद अग्रवाल,चंदन कुमार, भानु प्रताप,अमरेश कुमार, संजय कुमार मालाकार, आयुष अग्रवाल,
कमलेश ठाकुर, राजीव कुमार, अभिषेक कुमार
हर्ष अग्रवाल, हरेंद्र कुमार
रविशंकर कुमार, रणवीर कुमार सिंह, शिवेश झा, प्रशांत किरण, एमडी सद्दाम,
संदीप शरण एंव चंचला देवी
ने भी रक्तदान किया । मौके पर पूजा कमिटी के महासचिव संजय सिंह , कमलेश ठाकुर ,बिट्टू जायसवाल आदि उपस्थित थे । मालूम हो की सनातन रक्तदान समूह निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करता है और रक्त संग्रह करने का दायित्व सदर ब्लड बैंक समस्तीपुर का है इसका एकमात्र उद्देश्य है । ब्लड बैंक में हर ग्रुप का रक्त उपलब्ध रहे साथ ही आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करना एवं विषम परिस्थितियों में फंसे लोगों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाना । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा