राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर
रेल मण्डल कार्यालय स्थित मंथन सभागार में डीआरएम अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में एससी/एसटी रेल एसो के साथ रेल प्रशासन ने वर्ष 2019 की प्रथम अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में कुल 18 मामलों पर बिन्दुवार चर्चा की गयी, जिसमें मण्डल एसो के लिए डीआरएम कार्यालय परिसर में प्रेम ग्रुप कार्यालय का स्थानांतरण, ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा का पुनः आयोजन, आवास केयर कमिटी में एसो की सहभागिता, रेल आवास आवंटन में एससी/एसटी कर्मियों के लिए आरक्षण, रेलवे लाइन के दक्षिणी दिशा में अवस्थित रेल आवासों में हो रही चोरी आदि कई मामलों पर गंभीरता से चर्चा की गयी, मौके पर प्रशासन ने एसो को भरोसा दिलाया की नियमानुकूल जो भी मांगे है, सभी को पूरा कराया जा रहा है। इससे पहले डीआरएम और सीनियर डीपीओ को एसो द्वारा एक-एक मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया गया। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने कहा की वर्तमान डीआरएम एवं सीनियर डीपीओ की कार्यशैली के बदौलत हमारा रेल मण्डल कई मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है, उन्होने आशा की कि एससी/एसटी रेलकर्मियों के लिए रेलवे बोर्ड ने जो भी नियम बनाए हैं, रेल प्रशासन उसे अक्षरशः पूरा करेगा। मौके पर एडीआरएम एसआर मीना, सिनियर डीसीएम बिरेन्द्र कुमार, सिनियर डीएसटीई आशुतोष झा, सीनियर डीएमई दिलीप कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे, जबकि एसो के तरफ से मंडल अध्यक्ष उमेश रजक, अशोक कुमार , मनोज कुमार मधुप, कन्हैयालाल पासवान, रमेश कुमार राम, मुख्यालय शाखा मंत्री अर्जुन कुमार, दीपक कुमार, संजय राम, शशिरंजन कुमार, जयप्रकाश मण्डल, पीसी बादल, नवल कुमार, मन्नीलाल मण्डल, गोपाल, सुदामा बैठा सहित एनेकों एसो पदधारक मौजूद थे। बैठक का संचालन सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह ने किया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा