अपराध के खबरें

लोकसभा उप निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसा

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज आज दिनांक 9 2019 )। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में प्रातः 10:00 बजे से 23 समस्तीपुर अनुसूचित जाति लोकसभा निर्वाचन 2019 का मतदान स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित कराने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई । उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त , जिला परिवहन पदाधिकारी , जिला भू अर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अनुसूचित जाति लोकसभा के सभी लोकसभा के सभी एयरो एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे । समीक्षात्मक बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम कार्मिक कोषांग की समीक्षा की । उक्त बैठक में नोडल पदाधिकारी ने चुनाव में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आईडी कार्ड कल उपलब्ध कराने की बात कही । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट के प्रशिक्षण का जायजा लिया एवं उपलब्ध मास्टर ट्रेनर को प्रखंड बायज आवंटित कराने का निर्देश नोडल पदाधिकारी को दिया । तत्पश्चात सामग्री कोषांग की समीक्षा की गई । बैठक में नोडल पदाधिकारी ने निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री की उपलब्धता की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी । उक्त समीक्षात्मक बैठक में नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग ने निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाली अधियाचित वाहन के तामिला की पुष्टि की एवं 14 अक्टूबर 19 से वाहन की आने की जानकारी दी । तत्पश्चात सीपीएफ को शाम की समीक्षा की गई जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी को अधिकृत आवास स्थलों में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सशस्त्र सैनिक बलों के आवासन हेतु निर्धारित किए गए मापदंड के अनुरूप आवश्यकता अनुसार शौचालय विद्युत एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया साथ ही अधिकृत आवास स्थल पर सरकारी कर्मी को ट्रैक करने का निर्देश दिया । तत्पश्चात विधि व्यवस्था कोषांग की समीक्षा की गई । जिलाधिकारी ने बताया की जिले में 889 निबंधित शस्त्र जमा हुई है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग को अप्राप्त शस्त्रधारी को शो कॉज कर लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया । इसके बाद जिला पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी मतपत्र कोषांग को पीसीसीपी स्पेशल पैकेट निर्माण करने का निर्देश दिया । तत्पश्चात कार्मिक कल्याण कोषांग की समीक्षा की गई । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी कार्मिक कल्याण को शाम को वाहन कोषांग एवं सुगम चिकित्सक दल अस्थाई शौचालय स्नानागार एवं पेयजल की व्यवस्था कराने की व्यवस्था करने उचित भोजन नाश्ता चाय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक्शन प्लान कोषांग एवं जिला संपर्क केंद्र मिश्रा हेल्पलाइन को शाम की समीक्षा की एवं निर्देश दिए उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव ने प्रेस विज्ञप्ति संख्या 1 दिनांक 9 अक्टूबर 19 के माध्यम से प्रेस पत्रकारों को दिया है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live