अपराध के खबरें

रीगा चीनी मिल के मजदूरों ने बैंक ऑफ इंडिया के सहायक शाखा प्रबंधक को वेतन रिलीज को लेकर ज्ञापन सौंपा

विमल किशोर सिंह

(मिथिला हिन्दी न्यूज) सीतामढ़ी/रीगा चीनी मिल  के कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा रीगा मे सहायक शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा है।दीपावली एवं छठ पर्व पर भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।कर्मचारियों का दो महीने से वेतन बंद है जिसको लेकर कर्मचारियों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।मजदूरों ने बैंक ऑफ इंडिया के प्रति अपना आक्रोश जताया है।मजदूरों के घरों में पैसे की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।जिसको लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने बैंक ऑफ इंडिया के सहायक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने ज्ञापन में स्पष्ट लिखा है कि 30 सितंबर से रीगा चीनी मिल के अधिकारियों एवं मजदूरों के वेतन भुगतान के लिए बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पैसा रिलीज करना बंद कर दिया गया है ,जिससे दीपावली एवं छठ जैसे महापर्व में अधिकारियों एवं मजदूरों का पर्व मनाना मुश्किल होता दिख रहा है ।जिसको लेकर सभी कर्मियों ने बैंक से मांग किया है कि जल्द से जल्द वेतन भुगतान एवं कारखाने के रख रखाव के लिए पैसा रिलीज करें ताकि हमलोग इस महापर्व को मना सके।ज्ञात हो कि बैंक के द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है परंतु कर्मियों के वेतन का भुगतान एवं कारखाने के मेंटेनेंस के लिए पैसा रिलीज नही किया जा रहा है।जिससे रीगा चीनी मिल के कर्मी त्राहिमाम कर रहे हैं।कई कर्मियों ने बताया कि बैंक के रवैये के कारण बच्चों के स्कूल का फीस भी समय पर जमा नहीं हो पा रहा है,वहीं दूसरी तरफ हमलोगों का राशन भी मोहताज हो रहा है।दूकानदार राशन देने से आनाकानी करना भी शुरू कर दिए हैं।मौके पर मानव संसाधन प्रबंधक आर के मिश्रा, गन्ना विकास अधिकारी अवध झा, केन्द्र प्रभारी अशोक कुमार,संजीव कुमार सिंह, चन्दन कुमार सिंह, निर्भय सिंह, नरेन्द्र सिंह, के एन सिंह, विजय सिंह, प्रभाकर सिंह आदि सैकड़ों कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live