अपराध के खबरें

जिलाधिकारी ने रावण विध्वंस लीला स्थल हाउसिंग बोर्ड मैदान तथा मूर्ति विसर्जन स्थल मगर दही घाट का निरीक्षण किया

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । आज दिनांक 6 10 19 को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा रावण विध्वंस लीला स्थल हाउसिंग बोर्ड मैदान तथा मूर्ति विसर्जन स्थल मगर दही घाट का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देशित किया गया की मूर्ति विसर्जन स्थल पर पूरी तरह से साफ सफाई रहे यहां जो कूड़ा कचरा है उसे हटाना तुरंत सुनिश्चित करें साथ ही मुख्य सड़क से नीचे वाले स्थान को स्लोपिंग अच्छे ढंग से करा दें । इसी तरह हाउसिंग बोर्ड में जहां रावण विध्वंस लीला होना है वहां पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से ध्यान आकृष्ट कराया गया की बैरिकेड के अंदर कोई भी जनता या आम नागरिक नहीं जाए ताकि विस्फोट के समय बारूद के कन किसी व्यक्ति पर ना गिरे । जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी सुझाव दिया गया की संध्या 5:00 बजे से पूर्व रावण विध्वंस लीला कार्यक्रम पूर्ण हो जाए । उपयुक्त जानकारी गोपनीय प्रशाखा पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने पत्रकारों को दिया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live