अब्दुल कादिर
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अक्टूबर ) । पशुपालक किसान सावधान हो जाएं । क्षेत्र में बकरी चोरवा गिरोह फिर सक्रिय हो गए हैं।
ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बकरी चोरवा गिरोहों ने विभिन्न जगहों से लाखों रुपये की बकरियाँ चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा से बृहस्पतिवार की रात्रि पशुपालक गरीब किसान परमेश्वर राम का तीन बकरियाँ एवं ताजपुर थाना क्षेत्र से मो परवेज का तीन बकरियाँ को चोरो ने चुरा ले गए, जिसका कुल कीमत लगभग पचास हजार बताया गया है। पशुपालक किसान मो परवेज ने बताया कि रात्रि में जब हम लोग सोये हुए थे, तो कुछ आहट की आवाज सुनाई दी, बाहर निकलकर देखा तो एक बोलेरो हमारे दरवाजा से जा रही थी, शक होने पर इधर उधर देखा तो हमारी बकरियां गायब थी, चोर-चोर हल्ला करते हुए गाड़ी के पीछे दौरा, मगर अर्धरात्रि का फायदा उठाकर गाड़ी सहित चोर फरार हो गए। उधर हल्ला सुन कर परमेश्वर राम ने भी देखा तो, उसका भी तीन बकरियां गायब थी। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बकरी चोर अर्धरात्रि में चार चक्का वाहन ( मारुति कार, बोलेरो) से आते हैं। किसान जब गहरी नींद में होते हैं, तब उनके दरबाजे पर से चोरो ने बकरी को गाड़ी पर लाद कर फरार हो जाते हैं। क्षेत्र में बकरी चोर काफी दिनों से सक्रिय है,आये दिन सैंकड़ो बकड़ियाँ चोरी हो रही है, जिससे गरीब किसान काफी आहत हो रहे हैं, मगर इन चोरों पर अंकुश नही लग पा रही है और बकरी चोरो का मनोबल दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभितक बकरी चोरी होने की लिखित सूचना पशुपालक किसानो द्वारा नही दी गयी है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा