राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत शोभन पंचायत के युवाओं द्वारा १५ अक्टुबर १९ को शोभन टी-२० प्रीमीयम लीग टुर्नामेंट मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है । इस टी-२० प्रीमियम लीग टुर्नामेंट मैच के व्यस्थापक आनंद कुमार झा के साथ ही विनीत झा मुन्ना ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभन टी-२० प्रीमीयम लीग टुर्नामेंट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो साल की विजेता व उप विजेता टीम को निःशुक प्रवेश करवाया जाएगा।पिछले साल की विजेता टीम नया नगर हसनपुर (जड्डू इलेवन) व उप विजेता मालिनगर पिंडा ( पिंटू इलेवन) की टीम थी। इनलोगों ने सभी टीम को सूचित किया है कि इस टुर्नामेंट में भागीदार बनकर विजेता बने।इस टूर्नामेंट के कुछ नियम और शर्ते भी है। टुर्नामेंट में प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क - २५०१/- रुपये निर्धारित है। इसके साथ ही समय के नियमों का पालन करें अन्यथा अगले टीमों को वाक ओवर दे दिया जाएगा। इसके साथ ही एक दूसरे खिलाड़ी को सम्मान के साथ ही अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। इसके साथ ही प्रत्येक मैच १६ ओवरों का होगा। एलबीडब्ल्यू और पावर प्ले को छोड़ कर सभी नियमों का पालन किया जाएगा। यदि कोई भी खिलाड़ी अंपायर व अपने विरुद्ध खिलाड़ी से बक - झक करते हैं तो उन्हें सुसंगत धारा ३२३/३२४/३२५ के तहत उचित कार्रवाई किया जा सकता है । इसके साथ ही इनाम की भी बारिश की जा रही है । जिसके तहत प्रथम विजेता टीम को ११ हजार रुपये नगद व कप दिया जाएगा । इसके साथ ही उप विजेता टीम को ६१ सौ रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा सभी मैच में "मैन ऑफ दी मैच" बनने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत शोभन पंचायत के युवाओं द्वारा १५ अक्टुबर १९ को शोभन टी-२० प्रीमीयम लीग टुर्नामेंट मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है । इस टी-२० प्रीमियम लीग टुर्नामेंट मैच के व्यस्थापक आनंद कुमार झा के साथ ही विनीत झा मुन्ना ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभन टी-२० प्रीमीयम लीग टुर्नामेंट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो साल की विजेता व उप विजेता टीम को निःशुक प्रवेश करवाया जाएगा।पिछले साल की विजेता टीम नया नगर हसनपुर (जड्डू इलेवन) व उप विजेता मालिनगर पिंडा ( पिंटू इलेवन) की टीम थी। इनलोगों ने सभी टीम को सूचित किया है कि इस टुर्नामेंट में भागीदार बनकर विजेता बने।इस टूर्नामेंट के कुछ नियम और शर्ते भी है। टुर्नामेंट में प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क - २५०१/- रुपये निर्धारित है। इसके साथ ही समय के नियमों का पालन करें अन्यथा अगले टीमों को वाक ओवर दे दिया जाएगा। इसके साथ ही एक दूसरे खिलाड़ी को सम्मान के साथ ही अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। इसके साथ ही प्रत्येक मैच १६ ओवरों का होगा। एलबीडब्ल्यू और पावर प्ले को छोड़ कर सभी नियमों का पालन किया जाएगा। यदि कोई भी खिलाड़ी अंपायर व अपने विरुद्ध खिलाड़ी से बक - झक करते हैं तो उन्हें सुसंगत धारा ३२३/३२४/३२५ के तहत उचित कार्रवाई किया जा सकता है । इसके साथ ही इनाम की भी बारिश की जा रही है । जिसके तहत प्रथम विजेता टीम को ११ हजार रुपये नगद व कप दिया जाएगा । इसके साथ ही उप विजेता टीम को ६१ सौ रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा सभी मैच में "मैन ऑफ दी मैच" बनने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।