हरिशंकरपुर बघौनी के मुखिया ने किया जल जीवन और हरियाली के तहत पोखर की सौन्दर्यीकरण करने का शुभारंभ
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय पटेल मैदान में जल जीवन और हरियाली अभियान का जिला स्तरीय विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, नगर परिषद अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, बिहार सरकार के मंत्री बीमा भारती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया। इस मौके पर समारोह में माननीय मंत्री बिहार सरकार श्रीमती बीमा भारती, विधानसभा एवं विधान परिषद के माननीय सदस्य, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासनिक वरीय पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधी सहित जीविका दीदी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे ।
वहीं दूसरी ओर हमारे कार्यालय संवाददाता के अनुसार समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत हरिशंकर पुर बघौनी के उदयपुर स्थित जंगलाही पोखर की उराही, वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं पोखर के चारो ओर हरियाली एवं सौंदर्यकरण हेतु योजना का उद्घाटन पंचायत की मुखिया राखी सिंह के द्वारा फिता काटकर किया गया।मौके पर मुखिया पति भोला बिहारी,रोजगार सेवक सिकंदर कुमार,वार्ड सदस्य शोभा देवी,सुदीन दास, दिलीप कुमार, अमित कुमार, शोभित राय , समाज के गणमान्य व्यक्ति विपिन कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार, राजू सिंह, नन्हे चौधरी, दिनेश प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह, संजय ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा