राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 अक्टूबर 19 ) । उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत लोहगीर पंचायत के वार्ड-15 स्थित भंगहा के भातो पोखर पर छठ व्रती के जाने वाली जर्जर एवं गंदे रास्ते को दीपावली के पूर्व संध्या पर शनिवार को आइसा के सुमन सौरभ,सोनू यादव, रंजन यादव, परमानंद राय, अमरेश कुमार , रौशन कुमार आदि कुदाल, हसिया, खुरपी, बढ़नी,झारू लेकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे को जहाँ एक ओर भरा गया वही दूसरी ओर उंचे जगह को काट- छापकर समतल किया गया।सड़क किनारे उगे जंगल को भी काटकर हटाया गया।
नेतृत्व करते हुए आइसा के सुमन सौरभ ने कहा कि उक्त पैखर पर छठव्रती को आने- जाने में होने वाले परेशानी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। आइसा- इनौस द्वारा दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक पूरा बिहार में सरकारी एवं प्रशासनिक दिखावा के खिलाफ वास्तविक सफाई अभियान चलाने की घोषणा के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है। इसे अन्य जगहों पर भी चलाया जाएगा।