अपराध के खबरें

सत्य निष्ठा शपथ से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ सत्य निष्ठा शपथ पूर्वक भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा हर वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है । इस बार भी ऐसी ही जागरूकता सप्ताह केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन पर पूर्व मध्य रेल के सतर्कता संगठन के मार्गदर्शन में दिनांक 28 अक्टूबर 2019 से 2 नवंबर 2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इस बार के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम है । "ईमानदारी एक जीवन शैली" रेलवे द्वारा इस सप्ताह के दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में श्री अशोक माहेश्वरी मंडल रेल प्रबंधक ने समस्तीपुर में समस्त रेल कर्मियों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई । ऐसे शपथ कार्यक्रम पूरे मंडल के प्रत्येक इकाई में इकाई के प्रधान द्वारा आयोजित किए गए । इस प्रकार सत्य निष्ठा शपथ से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस सप्ताह के दौरान स्थानीय स्कूल एवं कॉलेजों में बच्चों के बीच क्विज,डिबेट,लेखन प्रतियोगिता इत्यादि के आयोजन के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड के कैडेटों द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों को ईमानदारी एक जीवन शैली थीम का पोस्टर फ्लेक्स बैनर के माध्यम से संवेदनशील बनाने की योजना है। ऐसे सतर्कता जागरूकता सप्ताह से रेल कर्मियों एवं नागरिकों के बीच सत्य निष्ठा बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध होगी । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live