राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के डा0 ताहा मेमोरियल एकेडमी ताजपुर में एकेडमी के प्राचार्य शिक्षक अब्दुल अहद अंसारी ने सभी शिक्षकों शिक्षकाओं, छात्र एवं छात्राओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने गाँधी एवं पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत का मसीहा कहा। वहीं गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उनके बैनर तले भारत ने आज़ादी हासिल की। इस अवसर पर सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई। बच्चों ने शपथ लिया कि वे पेड़ पौधे लगायेंगे पेड़ बचायेंगे। प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करेंगे। पानी और बिजली को आवश्यकतानुसार खर्च करेंगे। अपने घर अपने वर्ग और अपने विधालय को साफ रखेंगे। एकेडमी के डायरेक्टर डा0 बशीर अहमद ने भी गाँधी एवं पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रशंसा की और बच्चों को उनके बताये मार्ग पर चलने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में जिन शिक्षक, शिक्षकाओं ने भाग लिया उनमें हाफ़िज़ समी अहमद, फरजाना खातून,
शारिका जिहीन, नाजिया अकील, फरहत सुल्ताना, मो0 फरीद एवं मो0 अशफ़ाक सिद्दीकी मौजूद थे ।