अपराध के खबरें

दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित किया बैठक


राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में दीपावली वह छठ पूजा के मद्देनजर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण करने को लेकर समाहरणालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा के साथ ही अपर समाहर्ता सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के सहित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे । उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कमर भर पानी के बाद नदी तालाब में बैरिकेडिंग का कार्य करा दें, ताकि उसके आगे कोई नहीं जा सके । इसके साथ ही सभी घाटों पर गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो वहां पर उपस्थित रहेंगे । इसे सुनिश्चित करा लेंगे । इसके साथ ही प्रत्येक महत्वपूर्ण घाट पर एक निबंधित नाव रहेगी । इसके साथ ही गैर निबंधित नाव के परिचालन पर रोक लगाया गया है । वहीं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति लाइफ जैकेट की उपलब्धता रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था आदि रहे इसको लेकर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को उचित निर्देश दिया है । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है की छठ पर्व में घाटों पर पटाखे छोड़ना मना है , साथ ही घाट की साफ-सफाई प्रजाप्त रहे इसके लिए उचित निर्देश दिया । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रत्येक अनुमंडल पदाधिकारी को सूर्य षष्टि का पर्व भास्कर महोत्सव मनाने हेतु 25- ₹25000 भी दिया गया । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या 1 दिनांक 26 अक्टूबर 19 के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live