राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।आदर्श थाना क्षेत्र के राजधानी रोड बालू मंडी में कार और मोटर साइकिल (पलटिना) के बीच टक्कर हो जाने बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मीयों को स्थानीय लोगों कि मदद ताजपुर बाजार के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक मानपुरा पंचायत के गददोपुर निवासी परमेश्वर दास उर्फ़ नन्की दास का 35 वर्षीय पुत्र विपित दास बताया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार पटना की ओर से आ रहा था कि कार और मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर हो गया। घायल युवक को डाक्टरों ने मलहम पट्टी पर कर उसे रेफर कर दिया ।इस घटना की जानकारी मिलते ही आदर्श थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले कर थाने ले गई।
ताजपुर /समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।आदर्श थाना क्षेत्र के राजधानी रोड बालू मंडी में कार और मोटर साइकिल (पलटिना) के बीच टक्कर हो जाने बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मीयों को स्थानीय लोगों कि मदद ताजपुर बाजार के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक मानपुरा पंचायत के गददोपुर निवासी परमेश्वर दास उर्फ़ नन्की दास का 35 वर्षीय पुत्र विपित दास बताया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार पटना की ओर से आ रहा था कि कार और मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर हो गया। घायल युवक को डाक्टरों ने मलहम पट्टी पर कर उसे रेफर कर दिया ।इस घटना की जानकारी मिलते ही आदर्श थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले कर थाने ले गई।