अपराध के खबरें

मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष तो आशुतोष कुमार सिंह बने प्रदेश महासचिव


राजेश कुमार वर्मा संग रंजीत कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षाकर्मी मंच प्रधान कार्यालय पटना का प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें गया के मोहन यादव को प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्तीपुर जिला के आशुतोष कुमार सिंह को प्रदेश महासचिव तथा भोजपुर जिला के अखिलेश सिंह को सचेतक बनाया गया है। उक्त बातों कि जानकारी मंच के प्रदेश समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह ने प्रेस को दी। उन्होंने कहा कि यह मंच शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की आवाज बन कर उनके हितों व आवश्यकताओं की पूर्ति व शिक्षा के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहा है और आगे भी रहेगा। इस मंच के माध्यम से बिहार के समस्त स्थापना की अनुमति प्राप्त एवं प्रस्वीकृत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर शिक्षाकर्मी अपनी बातें शांतिपूर्ण ढंग से रख सकते हैं। लोगों की जागरूकता को देखते कुछ महीनों पहले गठित बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षाकर्मी मंच का प्रथम विस्तार किया गया है। बहुत जल्द ही अगला विस्तार भी किया जाएगा तथा मंच के कार्यक्रम की भी घोषणा की जाएगी।
   वही मंच के नव निर्वाचित प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि विगत लगभग 35 सालों से बिहार के 715 पंचायतों में स्थित 715 वित्तरहित माध्यमिक विद्यालय समाज के बच्चों को सुचारू रूप से शिक्षा दे रहे हैं। सत्र 2008 में माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने वित्तरहित नीति को समाप्त करते हुए छात्रों के परीक्षाफलों के आधार पर शिक्षाकर्मियों को वेतन के रूप अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू की । तब से अनुदान शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को मिल तो रहा है लेकिन यह प्रक्रिया बहुत घीमी है। जिसके कारण अभी तक 2013-14 सत्र का ही अनुदान विद्यालयों को भेजा जा रहा है। इससे पिछले सत्र का भी अनुदान बहुत सारे विद्यालयों का लंबित है। पता नही उसके लिए कब राशि आवंटित किया जाएगा। शिक्षाकर्मियों की दुर्दशा को देखते हुए बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षाकर्मी मंच माननीय मुख्यमंत्री जी से यह मांग करता है कि जो राशि शिक्षाकर्मियों को अनुदान के रूप में दिया जाता है, उसे मासिक नियत वेतन में बदल दिया जाए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live