राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त जी महाराज के पूजन समारोह के आयोजन को लेकर चित्रांश सेवा समिति धर्मपुर समस्तीपुर के सदस्यों द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजित समिति अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय ए टू जेड सॉल्यूशन प्वाइंट परिसर के प्रांगण में किया गया। उक्त बैठक में सभी सदस्यों द्वारा कल आयोजित होने वाली श्री चित्रगुप्त जी महाराज के पूजन समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया । इसके साथ ही समिति अध्यक्ष ने पूजन समारोह कार्यक्रम की विवरणी जारी किया । पूजन समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के साथ ही संध्या में चित्रांश परिवार मिलन समारोह का आयोजन के तहत परिवार भोज्य आयोजित करने का निर्णय लिया । इस बैठक में चित्रांश परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी अपनी विचार रखते हुए समीक्षा बैठक का समापन किया । उक्त अवसर पर चित्रांश सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश प्रसाद के अलावे सचिव राजेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य प्रो० नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, प्रिंस राज, शिवम राज, सचिन कुमार, महिला सदस्य पूनम वर्मा, मिन्नी देवी, रंजू देवी, अंजली कुमारी, कोमल कुमारी, हर्ष इत्यादि मौजूद थे ।