अपराध के खबरें

मध्याह्न भोजन योजना के नाम पर स्कूलों में खानापूर्ति मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जा रहा मध्याह्न भोजन बच्चों को

राजेश कुमार वर्मा संग राम जी राय
 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक, मध्य विधालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में भारी अनियमितता बरते जाने का समाचार मिला है । बताया जाता हैं की किसी भी स्कूलों में मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता हैं । बताया जाता है कि जब हमारे प्रतिनिधि ने पूसा प्रखंड अंतर्गत ध्रुबगामा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलिकौर में मध्यान भोजन एवं शिक्षकों की आवागमन का हाल जानने की कोशिश किया तो इस स्कूल में भारी अनियमितता का मामला फिर से प्रकाश में आया है। विदित हो कि दिनांक १८ अक्टुबर १९ दिन शुक्रवार को मेन्यू के हिसाब से पुलाव चावल बच्चों को देना था जो कई वर्षों से विद्यालय में बच्चों को दिखा तक नहीं बच्चों की संख्या लगभग 500 से अधिक है। जो भोजन से लाभान्वित होते हैं ।चापाकल एक ही है जिसके कारण पानी पीने में भी बच्चों को कठिनाई होता है । वहीं आज शुक्रवार के दिन मेन्यू में अंडा जो संतुलित पोषाहार के रूप में बच्चों को देना है। कार्तिक महीना का हवाला देकर बच्चों को बहलाया जा रहा है। वहीं 3:00 बजे छात्रों को छुट्टी देकर बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार एक घंटा 4:00 बजे तक आगे के दिन कैसे विद्यालय चले इस पर नियमित विचार विमर्श एवं स्व अध्ययन करना है । इस नियम को ताक पर रखते हुए 3:00 बजे ही छुट्टी कर सभी शिक्षक घर को चले जाते हैं शिवाय एक शिक्षक के जो शिक्षक उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं। ताज्जूब की बात है की एक समय में सैकड़ों बच्चे चापाकल पर पानी पीने को जाते है तो बच्चे को पानी की कठिनाई महसूस होती हैं इसको पूरा नहीं कर शिक्षक बच्चे को ही मारपीट करने लगते है । ऐसा नजारा आज हमारे प्रतिनिधि को देखने को मिला है। शिक्षा विभाग के आलाधिकारी अपने आदेश जारी कर कर्तव्यों की इतिश्री समझते हैं। जिसका खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ता है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live