अपराध के खबरें

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में नेताओं ने झोंकी ताकत कहा भारी मतो से विजयी होंगे प्रिंस राज


राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर (सु०)लोकसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज के पक्ष में एनडीए अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है । आगामी २१ अक्टूबर को होने वाले चुनाव में ०८ प्रत्याशियों के भाग का फैसला होने वाला है । एनडीए की तरफ से भाजपा,लोजपा,जदयू के प्रांतीय एवं राष्ट्रीय नेता घर घर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु पहुंच रहे हैं । लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई के सांसद चिराग पासवान विगत रविवार की संध्या में समस्तीपुर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं और चुनाव की सारी व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर कमान संभाल लिया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समस्तीपुर प्रधान कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को बैठक किया और उनकी समस्याओं को सुना उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप गांव गांव जाकर अपने प्रत्याशी के विजय बनाने में लग जाएं । वे मंगलवार को समस्तीपुर जिले के पूसा, कल्याणपुर, वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर रोसड़ा,सिंधिया, कुशेश्वरस्थान आदि जगहों का व्यापक दौरा कर वहां स्थित चुनाव कार्यालय में अलग-अलग आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया । अगले इन 4 दिनों तक वे समस्तीपुर में प्रवास करेंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आपका श्रम युवा नेता सांसद को चुनने में सार्थक होगा। हमें मतदान पुरा होने तक आम आदमी के सम्पर्क में हमें रहना है । उन्होंने कहा की सरकार बनने के बाद केन्द्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह देश की अखंडता, संप्रभुता की रक्षा के साथ साथ हर पीड़ित , शोषित, किसान ,वंचित लोगों के हित में है । उन्होंने कहा कि काश्मीर में धारा ३७० हटाना इस सरकार की ऐतिहासिक फैसला है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया की इस उपलब्धि को लोगों तक पहुंचावें ।मौके पर लोजपा के सांसद चंदन सिंह, वीणा देवी, विधायक राजू तिवारी, पूर्व पार्षद हुलास पांडे आदि मौजूद थे । इसी तरह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी दिनांक 16 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में कल्याणपुर वारिसनगर खानपुर आदि प्रखंडों का दौरा करेंगे । बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव आगामी 16 अक्टूबर को ही रोसड़ा , मब्बी, महुली ,धात, हनुमान नगर, हरिपुर, लालपुर सोनू पुर, मोतीपुर, एरौत मुसहरी, बाघोपुर आदि का दौरा करेंगे और वहां के मतदाताओं से अलग-अलग मिलेंगे । इसी तरह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्तीपुर बेला, पचरुखी , कल्याणपुर, पुनास, पूसा, दिघरा, मलिकौर, मालिनगर, जितवरिया में एनडीए के पक्ष में मतदान करने हेतु मतदाताओं के बीच अपना पक्ष रखेंगे । उपरोक्त जानकारी लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने पत्रकारों को दिया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live