राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज औरंगाबाद के पूर्व सांसद और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह ने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार किए । प्रचार प्रसार के दरमियान समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न गांव होते हुए मुक्तापुर, शेखोपुर, केशोपट्टी, वारिसनगर के साथ ही कल्याणपुर के विभिन्न प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाकर डॉ अशोक कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाता बंधुओं से की है । चुनावी दौरा में उनके साथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकलेबर प्रसाद सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अबू तमीम , पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ तरुण कुमार, मनीष यादव, अमित कुमार ,राहुल कुमार ,जमशेद आदिल ,अरुण सिंह ,सोनू सिंह ,गुलाब सिंह, बंटी सिंह अमरजीत सिंह ,बादल सिंह, बिट्टू चौधरी इत्यादि लोग शामिल थे। मतदाता का उत्साह देख कर औरंगाबाद के पूर्व सांसद औऱ पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह ने कहा कि "न कोई जरूरी न ही मजबूरी कर लिया विचार इस बार अशोक कुमार" की है जरुरी ।