राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का l वो आज समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी डाo अशोक कुमार के समर्थन में समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर , चकनूर तथा बेला पंचायत मे जनसम्पर्क अभियान कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता-जनार्दन से मिले उत्साह, प्रेम एवं अपार समर्थन से मन अभिभूत है। जनता -जनार्दन का स्नेह , आशीर्वाद व प्यार से ऐसा प्रतित हो रहा है कि सम्पूर्ण क्षेत्र में महागठबंधन की लहर है तथा महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार विजयी होंगे।
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है।विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी l क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहो से डाo अशोक कुमार को देख रही है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला सचिव राकेश यादव , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , राजद नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पंचायत समिति सदस्य अरुण कुशवाहा , पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, राजद नेता राकेश कुशवाहा , ज्ञानी झा , राजाराम यादव , मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , उमेश राम, मनोज पासवान , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, मोo सना उर्फ चीना, मोo शौकत , मोo फैसल आलम मन्नू , अब्दुल खालिक तथा महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का l वो आज समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी डाo अशोक कुमार के समर्थन में समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर , चकनूर तथा बेला पंचायत मे जनसम्पर्क अभियान कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता-जनार्दन से मिले उत्साह, प्रेम एवं अपार समर्थन से मन अभिभूत है। जनता -जनार्दन का स्नेह , आशीर्वाद व प्यार से ऐसा प्रतित हो रहा है कि सम्पूर्ण क्षेत्र में महागठबंधन की लहर है तथा महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार विजयी होंगे।
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है।विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी l क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहो से डाo अशोक कुमार को देख रही है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला सचिव राकेश यादव , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , राजद नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पंचायत समिति सदस्य अरुण कुशवाहा , पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, राजद नेता राकेश कुशवाहा , ज्ञानी झा , राजाराम यादव , मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , उमेश राम, मनोज पासवान , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, मोo सना उर्फ चीना, मोo शौकत , मोo फैसल आलम मन्नू , अब्दुल खालिक तथा महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l