राजेश कुमार वर्मा
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। प्रखंड क्षेत्र के हजपुरवा सहनी टोला आँगनवाड़ी केन्द्र पर विटमिन एंजिल्स एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार ने बच्चो को विटामिन 'ए' की ड्राॅप पिला कर किया। उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए विटामिन ए की कमी से होने वाले बिमारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। केयर इंडिया के बीएम आर्यन ने गर्भवती महिला एवं गर्भ में पल रहे बच्चे के पोषण पर जानकारी देते हुए मल्टी विटामिन के महत्व पर प्रकाश डाला। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कृमिनाशक दवा, विटामिन ए एवं मल्टी विटामिन के महत्व को बताते हुए कहा कि बच्चो में विटामिन ए की कमी से कम उम्र में चश्मा लगना एवं रतौंधी जैसे बिमारी के रोकथाम और बच्चो को सशक्त बनाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। संस्था द्वारा सभी पंचयतों में शिविर लगाकर दवा वितरण की जायेगी। शिविर में 80 बच्चे को विटामिन ए की खुराक एवं 15 गर्भवती महिला को मल्टी विटामिन की दवा वितरण की गयी। मौके पर आईसीडीएस के बीसी निरंजन कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, कोर्डिनेटर मनोज कुमार, फेसिलेटर भारती कुमारी, सेविका विभा कुमारी, आशा मधुलता पांडेय, ममता कुमारी, पुजा कुमारी, काजल देवी आदि थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा