राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में लोजपा के नगर चुनाव प्रभारी ने शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान । मालूम हो की लोकसभा उपचुनाव १९ को लेकर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में लोजपा के नगर चुनाव प्रभारी ने चलाया शहर में जनसंपर्क अभियान ।
समस्तीपुर नगर में नगर चुनाव प्रभारी संजय पासवान, आनंद कुमार गुप्ता के साथ युवा लोजपा नेता राजा पासवान के नेतृत्व में वार्ड नंबर १० और ११ में सम्मानित वार्ड कमिशनर के साथ बूथ स्तर तक प्रिंस राज के पक्ष में मतदान करने की जनसमूह को अपील करते हुए भारी मतों से जीत दिलाने की अपील किया । मौके पर वार्ड १० और ११ के कमिश्नर, दलित सेना जिला अध्यक्ष राजकिशोर बिहारी, नीरस पासवान, मोहम्मद जावेद, राजीव कुमार, रवि रोशन, नीरज पासवान, मनोज पौदार, डीएन पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में लोजपा के नगर चुनाव प्रभारी ने शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान । मालूम हो की लोकसभा उपचुनाव १९ को लेकर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में लोजपा के नगर चुनाव प्रभारी ने चलाया शहर में जनसंपर्क अभियान ।
समस्तीपुर नगर में नगर चुनाव प्रभारी संजय पासवान, आनंद कुमार गुप्ता के साथ युवा लोजपा नेता राजा पासवान के नेतृत्व में वार्ड नंबर १० और ११ में सम्मानित वार्ड कमिशनर के साथ बूथ स्तर तक प्रिंस राज के पक्ष में मतदान करने की जनसमूह को अपील करते हुए भारी मतों से जीत दिलाने की अपील किया । मौके पर वार्ड १० और ११ के कमिश्नर, दलित सेना जिला अध्यक्ष राजकिशोर बिहारी, नीरस पासवान, मोहम्मद जावेद, राजीव कुमार, रवि रोशन, नीरज पासवान, मनोज पौदार, डीएन पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें ।