अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 अक्टूबर )। महात्मा गांधी संकल्प यात्रा के तहत भारत के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कोठिया से सरसौंना पंचायत तक पद यात्रा की । इससे पहले उन्होंने गांधी जी स्मारक पर पुष्प अर्पित किया । तथा जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि हमे गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए ।ताकि समाज और देश का विकाश हो सके । उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमे प्लास्टीक को जड़ से मिटाना होगा ।उन्होने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी को आज का गांधी कहा ।कार्यक्रम का संचालन डॉ उपेन्द्रनाथ झा ने किया ।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, जिला अध्यक्ष रामसुमरण सिंह,भाजपा सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र कुमार धीरज,सुरेश राय, प्रो० गया साह, बालकृष्ण साह, रामचंद्र सिंह, विधायक अवधेश सिंह, मनोज गुप्ता, योगेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, राजकुमार पण्डित, नवीन सिंह, मनोज सिंह, अशोक नायक, संजय साह, रंजीत साह, विमला सिंह सहित उपस्थित थे ।