अपराध के खबरें

अष्टमी महागौरी के पूजन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पूजा पंडालों पर देखी गयी रौनक

 राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिले में दुर्गापूजा का उत्साह रविवार को अपने चरम पर था। माता के दर्शन हेतु हालांकी शनिवार को ही सप्तमी के दिन माँ कालरात्रि की पूजा के साथ पट खुल गया था, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अष्टमी महागौरी के पूजन पर पूजा पंडालों पर देखी गयी। शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में शाम होते ही भक्तगण अपने पूरे परिवार के साथ माता का दर्शन एवं पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द लगे मेला का भी लुत्फ उठाते दिखे। हालांकि दुर्गापूजा को लेकर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के अलावे पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की नियुक्ति की गयी थी।
रविवार को दोपहर से ही शहर के बारह पत्थर, मूलचंद रोड, रेलवे गंडक कॉलोनी, स्टेशन रोड, ताजपुर रोड, पुरानी दुर्गास्थान, बहादुरपुर, बस स्टैंड परिसर, स्टेडियम मार्केट कचहरी कैम्पस, अटेरन चौक, धर्मपुर महात्मा गली आदि स्थानों पर पूजा पंडालों में माँ के दर्शन हेतु भक्तों के आने का सिलसिला जारी हो गया था। दूसरी तरफ, खानपुर में थानेश्वरी दुर्गा मंदिर में माता की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही। पंडित दिवाकर मिश्रा एवं विनोद मिश्र ने बताया की वर्षों से यहाँ माता की पूजा आयोजित होती रही है, माता अपने भक्तों के सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करती है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live