राजेश कुमार वर्मा/सुरेश राय
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । लाठी, डंडे और बंदूक से बेरहमी से मारपीट करने से एक पांच बच्चे वर्षीय बच्चा सहित महिला - पुरुष गंभीर रूप से हुऐ घायल । घटनाक्रम में अपनी जान बचाकर सरायरंजन पीएचसी में कराया इलाज । बताया जाता है की रसलपुर निवासी वार्ड नंबर 6 के यदुवंशी राय के साथ ही इनके परिवार के लोगों के साथ गांव के ही संजय राय के साथ शंभू राय अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर मार-पीट कर बुरी तरीके से पतोहु पोता सहित बुरी तरीके से जख्मी कर दिया है। मारपीट में यदुवंशी राय सहित तीन लोग जख्मी हुए हैं । पीड़ित ने स्थानीय थाने के थाना अध्यक्ष को एक आरोप पत्र देते हुए कहा है की २३ अक्टूबर १९ रोज बुधवार के सुबह के 9:00 बजे में हमारे घर पर संजय राय उम्र 25 वर्ष के साथ ही शंभू राय 22 वर्ष दोनों के पिता उमेश राय हाथ में लाठी और डंडा लिए हुए प्रवेश किया और मेरे परिवार के साथ मारपीट करने लगा । जिसमें दुर्गा देवी 30 वर्ष ,लक्ष्मी कुमारी 5 वर्ष और मैं खुद घायल हो गया । इसके बाद उन लोगों ने कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग करने लगा । आरोप में आगे कहां है की जैसे तैसे करके अपने साथ ही अपने परिवार का जान बचाए है । इनलोगोंं के द्वारा धमकी भी दिया गया की आज तो बच गए हो लेकिन तुम्हें जिन्दा नहीं छोड़ेंगे । बताया जाता है कि उक्त दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जो पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल से हाल ही छुट कर आया है । श्री राय द्वारा थानाध्यक्ष से आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहा है कि इनलोगों के द्वारा परिवार को जान मारने की धमकी खुलेआम दिया गया है और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है । इनलोगों की मंशा को देखते हुए हमारे साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा करने की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है । दूसरी ओर पीड़ित यदुवंशी राय के पुत्र प्रमोद कुमार राय के साथ ही विनोद कुमार राय ने मीडिया दर्शन/मिथिला हिन्दी न्यूज को दूरभाष के माध्यम से बताया कि हम दोनों भाई कलकत्ता में रहते हैं और मेरे परिवार को संजय राय वह शंभू राय पिता उमेश राय के द्वारा मेरे पिताजी यदुवंशी राय के साथ ही दुर्गा देवी के साथ मेरे भांजी को बुरी तरीके से मारपीट कर दिया गया। २३ अक्टूबर की सुबह ०९ - १० बजे के करीब की घटना है । इनलोगों ने आगे यह भी कहा है कि दोनों आरोपियों द्वारा आज की घटना से पूर्व भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इनलोगों के उपर कई अपराधिक मामला पूर्व से ही दर्ज है। इनलोगों का आठ दस लोगों का ग्रुप मंडली हैं । इनलोगों के द्वारा हमारे परिवार के लोगों को प्रतिदिन तंगोतबाह व परेशान करते रहने का आरोप लगाया है । इसके साथ ही कहां है की बराबर हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया जाता है। पुलिस प्रशासन के साथ ही राज्य के आलाधिकारियों से प्रेस के माध्यम से जानमाल की सुरक्षा व्यवस्था करने की बात कही है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा