राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आशा सेवा संस्थान एवं प्रगतिशील सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नारायणपुर डढ़िया वार्ड नंबर 1 में 50 पौधे लगाये गये।आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने लोगों से पौधे लगाने और उसके संरक्षण करने का आग्रह किया। प्रगतिशील सेवा संस्थान के सचिव श्याम पासवान ने घर -घर जाकर लोगों को जल जीवन हरियाली को सफल बनाने का आग्रह किया।ये पौधे वन विभाग द्वारा दिये गये थे। जिस में श्याम पासवान , नवल जी , मोहन पासवान , राजीव कुमार , सुधिर कुमार, मिक्की, राजन, राजकिशोर जी अजय अनिल आदि ने सक्रिय रूप से अपनी अपनी भूमिका निभाई । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा