अपराध के खबरें

रालोसपा जिला कार्यसमिति के साथ ही प्रखण्ड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिला कार्यसमिति के साथ ही प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक स्थानीय राज विवाह भवन ताजपुर रोड में जिलाध्यक्ष अनन्त कुशवाहा की अध्यक्षता में की गई । उक्त बैठक को जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू ने संबोधित करते हुए कहा कि १२ अक्टुबर को बापू सभागार पटना में होने वाले डॉ० राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि समारोह में इस जिले से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी हो । इस कार्यक्रम के संयोजक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा है । यह कार्यक्रम महागठबंधन के बैनर तले हो रहा है, लेकिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की भागीदारी अधिक हो । उन्होंने आगे कहा कि डॉ० राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि विपक्ष सत्ता का प्रहरी होता है । इसलिए निरंकुश सत्ता पर अपनी पैनी नजर रखना है । सरकार की सारे काम पर विपक्ष अपनी निगरानी रखें । राजनीति में सड़क जब सुनसान हो जाएगा तो संसद आवारा हो जाता है । इसलिए विपक्ष की एकता मजबूत हो । इसलिए समस्तीपुर जिले से ०२ हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे । उक्त बैठक को सम्बोधित करने वालों में वरीय नेता बी० के० सिंह, विनोद चौधरी निषाद, मनोज यादव, रामसेवक सिंह, लक्ष्मी महतो, लालबाबू महतो, उपेंद्र कुमार दास, सुनीता शर्मा, नीलम देवी, उपेंद्र प्रसाद सिंह, आफताब आलम, रणधीर कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद कुशवाहा, अरुण सिंह लालबाबू सिंह, जगरनाथ राय, राम कल्याण दास, देवपुत्र कुशवाहा, श्याम सुंदर पोद्दार, मनोज कुमार, सुजीत ठाकुर, कमलेश कमल, रामानंद सिंह, शशि भूषण सिंह, सोनू कुशवाहा, अनिता कुमारी, अशोक कुमार, दीप नारायण सिंह, मुकेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, पवन कुमार महतो इत्यादि मुख्य हैं । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live