राज्यस्तरीय विघालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता :
भागलपुर,शेखपुरा,कटिहार,बांका,मुंगेर व बिहार एकलव्य अंतिम आठ में
राज्यस्तरीय विघालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान गेंद को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करते खिलाड़ी
राजेश कुमार वर्मा
विधापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कला - संस्कृति, युवा व खेल विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान व विघापति फुटबॉल क्लब के संयोजकत्व में आयोजित राज्यस्तरीय विघालयीय अंतर जिला बालक फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14 ) के तीसरे दिन मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक मुकाबले खेले गए।विघापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मऊ बाजिदपुर उतर (मिर्जापुर) के मैदान में खेले गए मैच में समस्तीपुर व सुपौल के बीच खेले गए मैच में मेजबान समस्तीपुर के दर्शकों को उस समय झटका लगा जब काफी रोमांच भरे मैच में सुपौल ने करीबी मुकाबले में समस्तीपुर को सडेन डेथ में पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। निर्धारित 60 मिनट के खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम व सुपौल की बराबरी पर रही। फलस्वरूप रेफरी ने निर्णय के लिए ट्राइब्रेकर का सहारा लिया। ट्राइब्रेकर में भी दोनों ही टीम बराबरी पर रही।तत्पश्चात सडेन डेथ में मेजबान टीम की किस्मत दगा दे गयी।इस मैच में सुपौल 5-4 से विजयी रहा।इसके अलावे अन्य मुकाबले में शेखपुरा ने रोहतास को 1-0 से पराजित किया।शेखपुरा की ओर से छोटू कुमार ने एकमात्र गोल किया।वहीं बांका ने सीतामढी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी।बांका के खिलाङी रामनरेश, रविरंजन, सुभाष व अंजू कुमार ने गोल दागे।वहीं दिन के दूसरे सत्र में भागलपुर ने गौरव कुमार के एकमात्र गोल के सहारे पटना 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया । इसी प्रकार कटिहार ने संधर्षात्मक मैच में शिवम कुमार की गोल की बदौलत बेगूसराय टीम को 1-0 से हराया।जबकि मुंगेर व बेतिया के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा।ट्राइब्रेकर में मुंगेर ने बेतिया को 4-3 से मात दी ।वहीं बिहार एकलव्य की टीम ने सारण की टीम को हराया। खेल के आयोजन में विघापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला, मुख्य रेफरी अहमद हुसैन, मो.शाहिद आलम, मो.दानिश अहमद, आनंद कुमार, शत्रुघ्न सिंह, तरूण कुमार, उद्धोषक धीरज कुमार सिंह, सुभित कुमार सिंह, मदन कुमार भगत, नीरज सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बतलाया कि बुधवार को प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र पासवान, अंशु कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
भागलपुर,शेखपुरा,कटिहार,बांका,मुंगेर व बिहार एकलव्य अंतिम आठ में
राज्यस्तरीय विघालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान गेंद को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करते खिलाड़ी
राजेश कुमार वर्मा
विधापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कला - संस्कृति, युवा व खेल विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान व विघापति फुटबॉल क्लब के संयोजकत्व में आयोजित राज्यस्तरीय विघालयीय अंतर जिला बालक फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14 ) के तीसरे दिन मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक मुकाबले खेले गए।विघापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मऊ बाजिदपुर उतर (मिर्जापुर) के मैदान में खेले गए मैच में समस्तीपुर व सुपौल के बीच खेले गए मैच में मेजबान समस्तीपुर के दर्शकों को उस समय झटका लगा जब काफी रोमांच भरे मैच में सुपौल ने करीबी मुकाबले में समस्तीपुर को सडेन डेथ में पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। निर्धारित 60 मिनट के खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम व सुपौल की बराबरी पर रही। फलस्वरूप रेफरी ने निर्णय के लिए ट्राइब्रेकर का सहारा लिया। ट्राइब्रेकर में भी दोनों ही टीम बराबरी पर रही।तत्पश्चात सडेन डेथ में मेजबान टीम की किस्मत दगा दे गयी।इस मैच में सुपौल 5-4 से विजयी रहा।इसके अलावे अन्य मुकाबले में शेखपुरा ने रोहतास को 1-0 से पराजित किया।शेखपुरा की ओर से छोटू कुमार ने एकमात्र गोल किया।वहीं बांका ने सीतामढी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी।बांका के खिलाङी रामनरेश, रविरंजन, सुभाष व अंजू कुमार ने गोल दागे।वहीं दिन के दूसरे सत्र में भागलपुर ने गौरव कुमार के एकमात्र गोल के सहारे पटना 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया । इसी प्रकार कटिहार ने संधर्षात्मक मैच में शिवम कुमार की गोल की बदौलत बेगूसराय टीम को 1-0 से हराया।जबकि मुंगेर व बेतिया के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा।ट्राइब्रेकर में मुंगेर ने बेतिया को 4-3 से मात दी ।वहीं बिहार एकलव्य की टीम ने सारण की टीम को हराया। खेल के आयोजन में विघापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला, मुख्य रेफरी अहमद हुसैन, मो.शाहिद आलम, मो.दानिश अहमद, आनंद कुमार, शत्रुघ्न सिंह, तरूण कुमार, उद्धोषक धीरज कुमार सिंह, सुभित कुमार सिंह, मदन कुमार भगत, नीरज सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बतलाया कि बुधवार को प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र पासवान, अंशु कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा