अपराध के खबरें

मंडल रेल प्रबंधक ने मिथिला हिन्दी न्यूज को जन-जन तक स्वच्छता पखवाड़े का समाचार पहुंचाने को लेकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया



संजय कुमार/विजय झा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । देश में स्वच्छता अभियान के तहत समस्तीपुर रेल मंडल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें में अन्य संस्थाओं के साथ ही पत्रकारों का भी योगदान काफी सराहनीय रहा। १६ सितंबर १९ से ०२ अक्टुबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े का समापण के बाद बेहतर समाचार पत्र/बेव पोर्टल में आलेख काफी दिनों से चल रहे इस अभियान कीे खबरों को मीडिया दर्शन हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के साथ ही मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के द्वारा प्रमुखता से जन-जन तक प्रसारित करने पर समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी , ए०डी०आर०एम
एस०आर० मीणा के साथ ही सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार के द्वारा इसके जिला कार्यालय संचालक राजेश कुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र के साथ ही पोलीथीन बैग को निर्विवाद रूप से त्याग करने को लेकर रेल मंडल समस्तीपुर द्वारा निर्मित जूट से बने थैली देकर सम्मानित किया गया। डीआरएम श्री माहेश्वरी ने कहा कि समाचारपत्र में प्रकाशित खबर से बहुत बड़ा असर हुआ है और आज हमारा समस्तीपुर स्टेशन राज्य में तीसरे नं० पर साफ सफाई में है और इस समाचार पत्र की तो बात ही नहीं कम पन्नों में राष्ट्रीय स्तर की समाचार इसमें पढ़ने को मिल जाता है । इसके साथ ही समस्तीपुर की खबरें जिलें के साथ ही अन्य जिलों में भी पढ़ने को मिल जाती हैं ऐसा और समाचार पत्र में देखनों को कम ही मिलता हैं । जिससे इस पत्र की भूमिका और भी प्रासंगिक दिखाई देती है । समस्तीपुर की खबरें हो या बिहार के अन्य जिलों की खबरें हो बिहार के किसी भी जिले में रह कर खबर को पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पत्र के पत्रकारों की अपनी खासियत है। जिससे समाचारपत्र लोकप्रिय हो गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live